मुरादाबाद: बदमाश उखाड़ ले गए PNB की ATM मशीन, लाखों रुपये कैश गायब, पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां अज्ञात बदमाश पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की एटीएम मशीन को ही उखाड़कर ले गए। यह घटना थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के फव्वारा चौक से आगे, लोकोसेट पुल की ठोकर के पास हुई। सुबह जब स्थानीय लोग पैसे निकालने पहुंचे, तो एटीएम मशीन गायब देखकर दंग रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, सीओ कुलदीप गुप्ता और थाना प्रभारी मनीष सक्सेना भारी फोर्स के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पाया गया कि बदमाश पूरी मशीन को उखाड़कर वाहन में डालकर फरार हो गए हैं। प्रारंभिक अनुमान है कि एटीएम में लाखों रुपये का कैश मौजूद था, जिसके चलते पूरी वारदात बड़ी चुनौती बन गई है।

व्यस्त सड़क से ATM गायब—स्थानीय लोग और पुलिस दोनों हैरान

घटनास्थल पर पहुंचे एक युवक ने बताया कि वह पैसे निकालने एटीएम में आया था, लेकिन मशीन गायब देखकर हैरान रह गया। उसने पहले सोचा कि शायद मशीन सर्विसिंग के लिए हटाई गई है, लेकिन थोड़ी देर बाद पता चला कि पूरी एटीएम मशीन चोरी हो चुकी है। युवक ने यह भी सवाल उठाया कि शहर की सबसे व्यस्त सड़क पर ऐसी वारदात कैसे हो गई, जबकि यहां अक्सर पुलिस की आवाजाही रहती है। इस चोरी ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खासतौर पर यह बात चिंता का विषय है कि बदमाश बिना किसी डर के पूरी मशीन उखाड़कर ले गए, जो दर्शाता है कि वारदात बेहद योजनाबद्ध थी।

कई टीमें गठित, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। पुलिस इलाके के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्ध वाहनों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने मौके से कई अहम सबूत इकट्ठा किए हैं, जिनमें मशीन के उखाड़े जाने के निशान, टूल्स के उपयोग के संकेत और आसपास की गतिविधियों से जुड़े इनपुट शामिल हैं। पुलिस मान रही है कि वारदात में 3 से 4 लोगों का गैंग शामिल हो सकता है, जिसने रात के अंधेरे में मौके का फायदा उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *