डिजिटल डेस्क- बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने गाजीपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने गुरुवार को कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी। इस दौरान उन्होंने जीएसटी दरों में बदलाव से लेकर विपक्षी दलों की राजनीति और 2027 के चुनावी समीकरणों तक पर बड़ा बयान दिया। जीएसटी दरों को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां हमेशा से जनकल्याणकारी रही हैं। आम जनता और गरीबों को राहत देने के लिए कई वस्तुओं को टैक्स फ्री किया गया है और स्लैब भी घटाया गया है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने अपनी परिकल्पना पूरी की है, जो गरीबों और जनता के लिए समर्पित है।”
पीडीए और विपक्ष पर हमला
पार्टी लोकतांत्रिक गठबंधन (पीडीए) को लेकर मंत्री ने दावा किया कि दिल्ली में उनकी हवा पहले ही निकल चुकी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब कुछ छुटभैये नेता भाजपा की हवा निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सतर्क रहना होगा। साथ ही कांग्रेस, बसपा और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने अपनी नैया डुबोई है, वे अब यहां भी वही करने आ गए हैं।
पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर दिया बयान
प्रधानमंत्री मोदी को लेकर विपक्षी दलों की टिप्पणियों पर संजय निषाद ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि मोदी की मां का राजनीति से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने एक ऐसा पुत्र पैदा किया जिसने दुनिया में कमाल कर दिखाया। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले इन पर धोखेबाज का लेबल था, अब गालीबाज का भी लग गया है। जनता इसका जवाब जरूर देगी।
2027 में भी रहेगा एनडीए – संजय निषाद
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मुकदमे को लेकर संजय निषाद ने कहा कि संविधान ने सभी को अपने धर्म के प्रचार का अधिकार दिया है, लेकिन किसी अन्य धर्म पर टिप्पणी का अधिकार नहीं दिया गया। आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर संभावित नए गठबंधनों की चर्चा पर उन्होंने साफ कहा कि एनडीए का 25 सालों का लंबा इतिहास है और यह भविष्य में भी कायम रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा के खिलाफ ही सभी पार्टियों का निर्माण हुआ है। ऐसे में एनडीए 2027 में भी मजबूती से रहेगा।”