मिड-डे मील बना ज़हर: दाल खाते ही कई छात्राएं अस्पताल में भर्ती, स्कूल प्रशासन में हड़कंप

डिजिटल डेस्क- मऊ जिले के घोसी थाना क्षेत्र के बड़राव ब्लॉक स्थित पंडित दीनदयाल राजकीय आवासीय विद्यालय, कटिहारी में बुधवार दोपहर अचानक हड़कंप मच गया, जब मिड-डे मील खाने के तुरंत बाद कई छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी। दोपहर करीब 12:30 बजे जैसे ही छात्राओं ने खाना शुरू किया, दाल खाने के कुछ ही मिनटों बाद उल्टी, चक्कर और बेहोशी जैसी गंभीर शिकायतें सामने आने लगीं। हालात बिगड़ते देख स्कूल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत राहत कार्य शुरू किए गए। स्कूल प्रबंधन ने तेजी दिखाते हुए सभी बीमार छात्राओं को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां इलाज के दौरान कुछ छात्राओं की हालत गंभीर दिखी, जिसके चलते पांच बच्चियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है। स्वास्थ्य विभाग भी घटना को गंभीरता से लेते हुए लगातार अस्पताल और विद्यालय से अपडेट ले रहा है।

वार्डन ने लगाया अज्ञात पर आरोप

इस घटना के बाद जहरीले पदार्थ की आशंका गहराती जा रही है। विद्यालय के वार्डन रिंकू साही ने आरोप लगाया है कि छात्राओं की दाल में किसी अज्ञात तत्व को मिलाया गया हो सकता है, क्योंकि सभी बच्चियों की तबीयत केवल दाल खाने के बाद ही बिगड़ी। घटना के समय किचन में मौजूद तीन रसोइयों से पूछताछ की जा रही है, और उनके बयान दर्ज कर लिए गए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन दोनों सक्रिय हो गए। अधिकारियों ने स्कूल पहुंचकर मिड-डे मील की दाल सहित अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने सील कर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं।

पुलिस कर रही पड़ताल

पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता और किचन प्रबंधन से जुड़े पहलुओं की जांच कर रही है। इस घटना ने अभिभावकों के बीच डर और गुस्सा दोनों बढ़ा दिए हैं। कई अभिभावकों ने मिड-डे मील की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और स्कूल प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *