PRAMOD DIXIT- मीट की दुकान बंद करने पर राज्यसभा सासंद प्रो. रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। प्रो. रामगोपाल यादव इटावा में गौरैया चिड़िया अस्तित्व बचाओ अभियान के कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे। इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आर एस एस उनका माई बाप है, वहां नहीं जाएंगे सुरक्षित नहीं रह सकते, इसलिए जाना जरूरी है। अमित शाह के बयान 30 साल तक सत्ता में रहेंगे वाले बयान का पलटवार करते हुए कहा कि डिक्टेटरशिप की तरह के लोग ही डेमोक्रेसी में इस तरह का बयान दे सकते हैं, जनता से बड़ा कोई नहीं है, सत्ता में रहने का टाइम इनका कांग्रेस जितना भी नहीं रहा है, वो जब चले गए यह कैसे बच पाएंगे?
करणी सेना के लोग रामजी लाल सुमन को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं पर जवाब देते हुए कहा कि इस बात को हमने सदन में भी कहा था बीजेपी एमपी खुद करणी सेना के सदस्य बन जाते हैं, लेकिन सुमन जी को जिस तरह की धमकी दी गई है उसका जवाब हम लोग शांतिमय तरीके से दे सकते हैं, आगरा में उस दिन प्रशासन की गलती रही है, पुलिस का संरक्षण न होता तो हमारे कार्यकर्ता उस दिन ठीक कर देते, करणी सेना संगठित अपराधियों का गिरोह जैसा है, करणी सेना के अध्यक्ष को कुछ लोगों ने गोली मार दी थी उसका कुछ नहीं कर पाए, रामजी लाल सुमन दलित हैं इसलिए ऐसा किया गया, पीडीए इसका जवाब देगा।