लखनऊ- भाजपा नेता और मध्य प्रदेश सरकार में जनजातीय मामलों के मंत्री विजय शाह के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना का नेतृत्व करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है। मंत्री विजय शाह के बयान पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती की तल्ख टिप्पणी सामने आई है। मायावती ने सख्त लहजे में मंत्री विजय शाह को चेतावनी जारी की है।
क्या कहा मायावती ने?
मायावती ने बुधवार सुबह ऐक्स पर पोस्ट किया है। मायावती ने बीजेपी मंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने मंत्री पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पहले विदेश सचिव और फिर उसके बाद सेना की महिला अफसर के प्रति घृणित, असभ्य व अमर्यादित टिप्पणी, वास्तव में जोश व उमंग के उस पूरे अच्छे माहौल को नष्ट करने वाली है जो पूरा देश भारतीय सेना की पाकिस्तान के विरुद्ध ‘आपरेशन सिंदूर’ की सफलता से उत्साहित है, जो यह अति-दुखद व शर्मनाक है।
कांग्रेस ने लिया आड़े हाथों, मुंह काला करने वाले को 51 हजार देने की घोषणा की
कांग्रेस इस मामले में हमलावर हुई है, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य नेताओं ने बीजेपी पर हमला किया है। प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस जीतू पटवारी, विपक्ष उपनेता हेमंत कटारे, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित सभी कांग्रेस नेता, प्रवक्ता अमित चौरसिया, हर्ष जैन, प्रमोद दिवेदी सभी ने मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।
कांग्रेस पार्षद यशस्वी पटेल ने घोषणा की है कि मंत्री का मुंह काला करने वाले को वह 51 हजार का इनाम देंगी। पार्षद ने कहा कि यह मंत्री की टिप्पणी भारत की बेटी कुरैशी के साथ ही पूरी सेना और भारतीय महिलाओं की बेइज्जती है। बीजेपी को तत्काल उनसे इस्तीफा लेना चाहिए।
क्या बोला था विजय शाह ने?
बता दें विजय शाह ने यह बयान महू में एक कार्यक्रम में दिया। जहां उन्होंने कहा कि मोदीजी समाज के लिए जी रहे हैं। जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े। वो कटे पिटे लोगों को हमने उन्हीं की बहन भेजकर ऐसी की तैसी करवाई। उन्होंने कपड़े उतारकर कर हमारे हिंदूओं को मारा मोदीजी ने उनकी बहन को उनकी एसी की तैसी करने उनके घर पर भेजा. आगे ये बयान इतना आपत्तिजनक है कि इसे यहां कोट नहीं किया जा सकता।