मऊः प्रेमिका से मिलने डीएसपी की वर्दी पहनकर पहुंचा युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शुक्रवार शाम पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जब शहर पुलिस ने सीओ (डिप्टी एसपी) की वर्दी पहनकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया। शुरुआती तौर पर खबर फैल गई कि किसी अधिकारी को हिरासत में लिया गया है, लेकिन जांच में पता चला कि युवक फर्जी सीओ था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 34 वर्षीय प्रभात पांडे के रूप में हुई, जो सिद्धार्थनगर जिले का निवासी है। पुलिस के अनुसार, प्रभात पांडे मऊ के कोतवाली क्षेत्र स्थित मुंशीपुरा मोहल्ले में डीएसपी रैंक की वर्दी पहनकर घूम रहा था। उसका मकसद अपनी प्रेमिका से मिलना था। स्थानीय लोगों ने देखा कि पुलिस अधिकारी की वर्दी में मौजूद व्यक्ति के पास न तो सरकारी वाहन था और न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था। प्रभात का संदिग्ध व्यवहार लोगों पर रौब जमाकर प्रेमिका का पता पूछना देखकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिरासत में लिया

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रभात पांडे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। जांच में स्पष्ट हुआ कि वह किसी भी पद पर यूपी पुलिस में कार्यरत नहीं है। प्रभात ने अपने रिटायर्ड इंस्पेक्टर पिता की वर्दी पहनकर खुद को सीओ बताकर मोहल्ले में घूम रहा था। उसने पूछताछ में यह भी बताया कि वह वाराणसी में अपने पिता के साथ रहता है और 2025 में उसके पिता रिटायर हुए थे।

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है आरोपी

पुलिस ने बताया कि प्रभात मानसिक रूप से परेशान है और पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है। पूछताछ के दौरान उसने कहा कि वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसकी वर्दी में घूमते हुए किए गए प्रयास और रौब जमाने का तरीका लोगों को शक में डाल रहा था। मऊ के अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि प्रभात पांडे के खिलाफ पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग और फर्जीवाड़े से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पूरी घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। साथ ही, आरोपी के मानसिक स्वास्थ्य और बीमारी से जुड़े पहलुओं को भी ध्यान में रखा जा रहा है।

युवक ने प्रेमिका से मिलने के लिए किया फर्जीवाड़ा

पुलिस ने बताया कि प्रभात पांडे ने परिवार को यह कहकर घर से निकला था कि वह सिद्धार्थनगर स्थित अपने घर जा रहा है। असल में वह मऊ पहुंचकर अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए सीओ की वर्दी पहनकर मोहल्ले में घूम रहा था। घटना के बाद लोगों में हल्की दहशत का माहौल भी देखा गया, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से किसी बड़ी घटना को टाला जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *