डिजिटल डेस्क- मथुरा जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने सीधे भाजपा जिलाध्यक्ष के घर को निशाना बना डाला। बुधवार देर रात करीब 10 बजे कोसीकलां के नरसी विलेज स्थित भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय के आवास पर हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। जानकारी के मुताबिक, छह बदमाश बुलेरो गाड़ी में सवार होकर आए और जिलाध्यक्ष के घर के बाहर तीन से चार राउंड फायरिंग की। गोलियां घर के गेट पर लगीं और उनके निशान भी साफ दिखाई दिए। वारदात के दौरान आसपास के लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। गोली चलाने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
कैबिनेट मंत्री के भतीजे को मिली जान से मारने की धमकी
घटना के कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के भतीजे नरदेव चौधरी को भी पुलिस की मौजूदगी में एक फोन कॉल आया। कॉल करने वाले ने उन्हें चेतावनी दी कि यदि वे जिलाध्यक्ष के समर्थन में खड़े हुए तो सबसे पहले उन्हें रास्ते से हटा दिया जाएगा। धमकी भरे इस कॉल के बाद दोनों नेताओं ने पुलिस को सूचना दी। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि रात करीब 9:45 बजे उन्हें भी फोन पर धमकी मिली थी कि जस्सी किन्नर की मदद में कोई हस्तक्षेप न करें, अन्यथा अंजाम भुगतना पड़ेगा। इसके तुरंत बाद हथियारबंद बदमाशों ने उनके घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना पर एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र यादव, एसओजी प्रभारी राकेश यादव और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की DVR कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।जिलाध्यक्ष और मंत्री के भतीजे दोनों ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे एक चर्चित अपराधी का हाथ है, जो हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया है और जिसके खिलाफ मथुरा के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।