डिजिटल डेस्क- शिवालिक पहाड़ियों में हुई बारिश के बाद स्पोर्ट्स कॉलेज के पास से गुजर रही बरसाती नदी गांगराव नदी में पानी का सैलाब आ गया। पानी ने ऐसा रौद्र दिखाया कि स्पोर्ट्स कॉलेज और गांवो की सुरक्षा के लिए बनाई गई सुरक्षा दीवार से ओवरफ्लो कर पानी दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पार कर कई गांवों में घुस गया, जिससे किसानों की सैकड़ों बीघा फसले नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने रपटा हटाकर पुल बनवाए जाने की मांग की है ताकि बरसात के मौसम में गांवों की सुरक्षा हो सके और कोई जनहानि ना हो। दरअसल, जनपद सहारनपुर की तहसील बेहट के गांव शेरूल्लापुर जाटोवाला के पास प्रदेश सरकार द्वारा स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण कराया गया है।

बनाई गई सुरक्षा दीवार भी न रोक सकी बाढ़ के पानी को
स्पोर्ट्स कॉलेज नदी के पार बनाया गया है और निर्माणाधीन कंपनी द्वारा स्पोर्ट्स कॉलेज और पास ही स्थित गांवों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा दीवार बनाई गई है। लेकिन शिवालिक पहाड़ियों में हुई बारिश के बाद मंगलवार की सुबह करीब दस बजे बरसाती नदी में सैलाब आ गया जिससे पानी बनाए गए रपटे से टकराकर और सुरक्षा दीवार से ओवरफ्लो होकर खेतों और कई गांवों में घुस गया। पानी रौद्र रूप दिखाते दिल्ली यमुनोत्री हाइवे को पार करते हुए गांव ताहरपुर, असगरपुर, फतेहल्लापुर, महमूदपुर आदि कई गांवों के घरों में घुस गया।

बाढ़ से बर्बाद हुई सैकड़ों किसानों की फसल, हुआ लाखों का नुकसान
किसानों की सैकड़ों बीघा खेत में खड़ी धान, खीरा, मूंगफली, ज्वार, मक्का आदि फसलों को नुकसान हुआ है। नदी में आई बाढ़ से कुछ देर के लिए दिल्ली यमुनोत्री हाइवे भी बाधित रहा। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और तहसीलदार बेहट पुष्पांकर देव सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मिर्जापुर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच ग्रामीणों की भीड़ को हत्या ताकि कोई जनहानि ना हो सके। ग्रामीणों की मांग है कि नदी पर बनाए गए रपटे को हटवाकर पुल का निर्माण कराया जाए ताकि स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रशिक्षण लेने आने वाले छात्र छात्राओं और ग्रामीणों की सुरक्षा मजबूत हो सके।