लखनऊः मड़ियांव में 50 लाख के गहने और कैश लेकर चोर फरार, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी

डिजिटल डेस्क- राजधानी लखनऊ के मड़ियांव इलाके में बीती रात 18 अक्टूबर 2025 को हुई बड़ी चोरी की वारदात ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। रात करीब 2:30 बजे अज्ञात चोरों ने हर्षित सैनी के घर में सेंध लगाकर करीब 50 लाख रुपये के गहने और 1.75 लाख रुपये नकदी लेकर फरार हो गए। वारदात के दौरान घर में कोई नहीं था, जिससे चोर आसानी से तिजोरी तोड़कर अपना काम कर सके।

बहन की शादी के चलते घर में ही रखे थे गहने

पीड़ित हर्षित सैनी ने बताया कि उनकी बहन की मार्च में शादी थी, जिसके चलते घर में काफी गहने रखे गए थे। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोरों की शक्ल साफ दिखाई दे रही है। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट व डॉग स्क्वाड की मदद से सघन जांच शुरू की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला प्राथमिकी नंबर 6288 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 341/34 और 380/34 के तहत दर्ज किया गया है।

संदिग्धों की खोज में सतर्क हुई पुलिस

पुलिस सूत्रों ने बताया कि संदिग्धों की खोज और इलाके में गश्ती बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। वहीं पीड़ित हर्षित सैनी ने कहा कि चोरी की गई संपत्ति में सोने-चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान शामिल हैं। मड़ियांव इलाके के निवासी इस वारदात से डर और चिंतित हैं। लोगों का कहना है कि सुरक्षा उपाय बढ़ाने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस ने भी इलाके में अतिरिक्त गश्ती शुरू कर दी है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है। थाना प्रभारी ने कहा, “सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हम जल्द ही चोरों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे।