कुशीनगर में बड़ा सड़क हादसाः बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, हादसे में 6 की मौत, 2 गंभीर

KNEWS DESK- कुशीनगर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। शादी से लौट रही एक तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे मौके पर ही छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों के मदद से एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया। मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव कार्य चलाया गया।  घटना कुशीनगर नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र की है। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पडरौना-नौरंगिया मार्ग स्थित भुजौली चौराहे के पास एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई जिसमें में कुल आठ लोग सवार थे, जो शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे। तेज़ रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ग्राइंडर मशीन की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। मृतकों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाए गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है जहाँ उनका इलाज जारी है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष मिश्रा ने पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार देर रात लगभग 11 बजे कुशीनगर के खड्डा-पडरौना मार्ग पर पडरौना की तरफ से तेज रफ्तार कार खड्डा की ओर जा रही थी। कार शुक्ल भुजौली के समीप पहुंची थी, तभी वह अनियंत्रित होकर सड़क की दाईं तरफ पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूर तक इसकी आवाज सुनी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की स्पीड 120 किमी/घंटा से ऊपर थी।

हादसा इतना भीषण कि गैस कटर से कार को काटकर निकालने पड़े शव और घायल

पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू किया। गैस कटर और हथौड़े की मदद से कार को काटकर उसमें फंसे शव और घायल लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाकी तीन की सांसें चल रही थीं। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्तपाल ले जाया गया। वहां तीन और लोगों की मौत हो गई। दो घायलों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है।

देर रात हुई मृतकों की पहचान

हादसे के बाद पुलिस को मृतकों और घायलों की पहचान करने में काफी परेशानी हुई। हालांकि देर रात पुलिस ने सभी मृतकों और घायलों की पहचान की। हादसे में हरेंद्र मद्धेशिया पुत्र शंकर मद्धेशिया, ओमप्रकाश मद्धेशिया पुत्र राम किशुन मद्धेशिया, रंजीत मद्धेशिया पुत्र राजेंद्र मद्धेशिया, मुकेश पुत्र रामानंद, भीम यादव पुत्र लक्ष्मण निवासी नारायणपुर चरगहां, और एक व्यक्ति की मौत हो गई। ओमप्रकाश मद्धेशिया कार का चालक था। वहीं राज किशोर पुत्र हरिश्चंद्र और बजरंगी पुत्र शंकर निवासी ग्राम अहिरौली गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।