डिजिटल डेस्क- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। आगरा से लखनऊ की ओर जा रही एक स्लीपर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा हसनगंज थाना क्षेत्र के पास देर रात करीब दो बजे हुआ। बस में करीब 60 यात्री सवार थे, जिनमें से 20 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य की ओर भेज दिया गया है। सीओ हसनगंज अरविंद कुमार ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। बस में सवार अधिकांश यात्री वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, गाजीपुर समेत पूर्वांचल के जिलों के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि बस दिल्ली से बनारस जा रही थी और आगरा होते हुए लखनऊ की ओर बढ़ रही थी, तभी यह हादसा हुआ।
पुलिस की मदद से अंदर फंसे लोगों को निकाला गया बाहर
अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरातफरी मच गई। कई यात्री बस में फंसे हुए थे, जिन्हें पुलिस और राहतकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिन यात्रियों को हल्की चोटें आईं, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया। रात से ही प्रशासनिक अमला मौके पर जुटा हुआ है। सीओ हसनगंज अरविंद कुमार ने कहा कि पुलिस यात्रियों की हरसंभव मदद कर रही है और घायल यात्रियों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि चालक को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित हुआ।
घायलों का इलाज जारी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा बेहद दर्दनाक था। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने भी मौके पर पहुंचकर बचाव में मदद की। सूचना मिलते ही यूपीडा कर्मी, पुलिस और एंबुलेंस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक कुछ देर के लिए प्रभावित रहा, जिसे बाद में सुचारू कर दिया गया। बस को क्रेन की मदद से सड़क किनारे किया गया। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।