जीजा के प्यार में पागल होकर साली जीजा से शादी करने की जिद्द पर अड़ी, युवती की बहन के फैसले ने सबको चौंकाया, जानिए पूरा मामला

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में चर्चा छेड़ दी है। यहां शादी के एक साल बाद ही जीजा और साली के बीच प्रेम कहानी परवान चढ़ गई, जब इस राज़ से पर्दा उठा तो घरवाले हैरान रह गए, लेकिन सबसे चौंकाने वाला फैसला तो बड़ी बहन का निकला। उसने छोटी बहन को सौतन के रूप में अपनाने की हामी भर दी।

कैसे शुरू हुआ रिश्ता?

दो साल पहले अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यापारी ने अपनी बड़ी बेटी की शादी काशीपुर के व्यापारी से कराई थी। शादीशुदा जिंदगी चल ही रही थी कि बीच में छोटी बहन यानी साली की एंट्री हो गई। जीजा और साली का अफेयर शुरू हुआ और मुलाकातें चोरी-छिपे चलती रहीं। उनकी इस मुलाकात और प्रेम-प्रसंग को किसी को भनक तक नहीं लगी।

बहन के घर पहुंची साली, बोली- शादी करूंगी तो जीजा से ही

कुछ समय बाद साली ने सबको चौंका दिया। वह अपनी दीदी के घर आई और साफ कह दिया – “शादी करूंगी तो जीजा से ही, नहीं तो कुंवारी रहूंगी।” बड़ी बहन को पहले लगा कि ये मजाक है, लेकिन जब जीजा ने भी अपने प्यार का इज़हार कर दिया, तो मामला परिवार के सामने खुल गया।

दीदी का हैरान करने वाला फैसला

बेटी के इस व्यवहार से परिजन सख्त नाराज हुए और छोटी बेटी को समझाने लगे, लेकिन वह नहीं मानी। इसी बीच बड़ी बहन ने ऐसा फैसला लिया, जिसने सबको हिलाकर रख दिया। उसने कहा – “मैं अपनी बहन को सौतन के रूप में अपनाने के लिए तैयार हूं।” जीजा और साली यह सुनकर फूले नहीं समाए, मगर परिवार के लोग अब भी इस रिश्ते के खिलाफ हैं।

इलाके में बनी चर्चा का विषय

इस अनोखी प्रेम कहानी की चर्चा अब गांव-गांव, गली-गली में हो रही है। कोई इसे बहन के त्याग की मिसाल बता रहा है, तो कोई इसे रिश्तों की मर्यादा तोड़ने वाला कदम। फिलहाल परिवार के लोग जीजा-साली को समझाने में जुटे हैं, जबकि यह प्रेम त्रिकोण हर किसी को चौंका रहा है।