लखनऊ: यूपी सरकार ने चैत्र के नवरात्रि पर योगी सरकार ने रामायण,दुर्गा सप्तशती के पूजन करवाने का फैसला लिया है,और यूपी के सभी जिलों के कलेक्टरों व जिलाधिकरी को इस संबंध में दिशा निर्देश दे दिया गया है,और साथ ही साथ कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर सरकार अपनी ओर से हर जिले को एक -एक लाख रुपयें का फंड भी देगीं,
प्रदेश सरकार जिलों के देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती का पाठ और देवी जागरण का कार्यक्रम कराएगी,साथ ही झांकियों और अखंड रामायण पाठ का भी आयोजन किया जाएगा,
नवरात्रि के पहले तैयारियों को दिशा निर्देश
जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर अखंड पाठ के आयोजन होंगे। योगी सरकार ने जिले के अधिकारियों को 21 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं, इन आयोजनों में महिलाओं की सहभागिता को लेकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं,
अखिलेश यादव ने क्या कहा
“रामनवमी मनाने के लिए UP के ज़िलाधिकारियों को 1 लाख रुपये दिये जाने के प्रस्ताव का स्वागत है पर इतनी कम रक़म से होगा क्या, कम से कम 10 करोड़ देने चाहिए जिससे सभी धर्मों के त्योहारों को मनाया जा सके। बीजेपी सरकार त्योहारों पर फ़्री सिलेंडर दे और इसकी शुरूआत इसी रामनवमी से हो।”