मानहानि के मामले में टली राहुल गाँधी की सुनवाई

रिपोर्ट- अरविन्द श्रीवास्तव 

उत्तर प्रदेश – मानहानि के मामले में सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को 18 जनवरी को तलब किया गया है। अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने पर अब अगली डेट पर सुनवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि 5 वर्ष पूर्व कर्नाटक विधान सभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्ति जनक टिप्पणी की थी,जिस पर सुल्तानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में मामला चल रहा है।

 

18 जनवरी तक टली मामले सुनवाई

दरअसल कर्नाटक विधान सभा चुनाव ने दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्ति जनक बयान दिया था। इसी बयान से क्षुब्ध होकर सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने सुल्तानपुर के दीवानी न्यायालय में परिवाद दाखिल किया था। इसी मामले में बीते 27 नवम्बर को एमपी एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को तलब करने का आदेश जारी किया था। इसी मामले में आज कोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन सुल्तानपुर बार एसोसिएशन के कार्य में विरत रहने के चलते अब इस मामले सुनवाई की 18 जनवरी को  जाएगी।

About Post Author