KNEWS DESK- यूपी के चिल्लूपार सीट से पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के नेता विनय शंकर तिवारी के लखनऊ-मुंबई समेत 10 ठिकानो पर ED (प्रवर्तन निदेशालय) के अफसरों ने आज सुबह से छापेमारी शुरू कर दी है। पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर, लखनऊ, नोएडा और मुंबई के ठिकानो समेत देश के 10 ठिकानो पर ED (प्रवर्तन निदेशालय) के अफसरों ने एक साथ रेड की है। ED के अधिकारियों ने सोमवार सुबह से शुरू हुई इस कार्रवाई को एक साथ अंजाम दिया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने विनय शंकर के खिलाफ चार्जशीट लगभग तैयार कर लीं है और जल्द ही उसे कोर्ट मे पेश किया जाना है। दरअसल ED (प्रवर्तन निदेशालय) की जांच मे सामने आया था कि मेसेर्स गंगोत्री इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने अपने प्रमोटरों निदेशकों, गारन्टरों के साथ मिलकर बैंक ऑफ़ इंडिया के नेतृत्व वाले 7 बैंको के कंसोर्टियन से 1129.44 करोड़ रूपये की क्रेडिट सुविधाओं का लाभ लिया था बाद मे इस रकम को उन्होंने अन्य कंपनियों मे डाइवर्ट कर दिया और बैंको की रकम को वापस नहीं किया। इसमें बैंको के कंसोर्टियन को करीब 754.24 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ था। ED के अफसरों ने इससे पहले भी विनय शंकर तिवारी के खिलाफ कार्यवाई करते हुए 72.08 करोड़ रूपये की संपत्तियों को नवंबर 2023 को जब्त किया था।
बैंको की शिकायत पर CBI मुख्यालय ने पहले केस दर्ज किया था जिसके बाद ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने भी विनय तिवारी समेत कंपनी के सभी निदेशक,प्रमोटर और गारन्टरों के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। ठीक 2 साल पहले 2023 मे ही लखनऊ स्थित ED (प्रवर्तन निदेशालय) के जोनल ऑफिस ने विनय तिवारी की गोरखपुर, महराजगंज और लखनऊ स्तिथि कुल 27 संपत्तियों को जब्त किया था जिसमे क़ृषि योग्य भूमि, कमर्शियल काम्प्लेक्स, आवासीय परिसर, आवासीय ज़मीने समेत कई शामिल है। फिलहाल ED (परिवर्तन निदेशालय) के अफसरो की छापेमारी अलग-अलग ठिकानो पर जारी है।