सीएम योगी ने थिएटर में देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और एक्टर विक्रांत मैसी रहे मौजूद

KNEWS DESK, सीएम योगी ने आज थिएटर में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी। इस दौरान थिएटर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और एक्टर विक्रांत मैसी भी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार यानी आज लखनऊ के एक सिनेप्लेक्स में विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” देखने पहुंचे। थिएटर में सीएम योगी के साथ उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और अभिनेता विक्रांत मैसी भी थे। फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसको दर्शकों व कई नेताओं द्वारा सरहाना मिल रही है। जिसने भी इस फिल्म को अभी तक देखा है उसने इसकी जमकर तारीफ की है। वहीं इस फिल्म को धीरज सरना ने डायरेक्ट किया है। साथ ही इस कई राज्यों में टैक्स फ्री भी किया गया है।

‘द साबरमती रिपोर्ट’ 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की वजह से 59 लोगों की जान चली गई थी।
मैसी ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने एक्स पर इस मुलाकात की फोटो भी साझा की थी, जिसे बाद में अभिनेता ने रिपोस्ट किया।

About Post Author