क्रिप्टो कर्रेंसी के नाम पर ठगी करने वाले 8 अभियुक्त गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क- लखनऊ की साइबर क्राइम सेल व थाना साइबर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने टेलीग्राम एप के माध्यम से चाइनीज साईबर ठगों के ग्रुप से जुड़कर देश भर से डिजिटल अरेस्ट, टास्क फ्रॉड, वर्क फ्रॉम होम व ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर की गयी करोड़ों रुपयों की ठगी के रुपयों को USDT में कनवर्ट कर चाईनीज फ्रॉडस्टरों को भेजने वाले 8 अन्तर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से साईबर ठगी के 1,75,000 रूपये व 12 अदद मोबाइल फोन, 13 अदद एटीएम कार्ड, 02,अदद पासबुक, 03 चैकबुक बरामद किये हैं।

गरीब लोगों को पैसा कमाने का देते थे झांसा

इस मामले में डीसीपी क्राइम कमलेश दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण टेलीग्राम एप पर चाइनीज ग्रुप ज्वाइन कर आसपास व अन्य जनपदों से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पैसा कमाने का लालच देकर उनके बैंक खाते में चाइनीज फ्रॉडस्टरों द्वारा किये जा रहे साइबर अपराध जैसे डिजिटल अरेस्ट, टास्क फ्रॉड, वर्क फ्रॉम होम व ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के रुपये को उन बैंक खातों में मंगाकर जल्द से जल्द एटीएम,चैकबुक के माध्यम से कैश निकाल लेते थे।

पैसे बांटकर शेष रुपये से पुनः USDT खरीदते थे

इसके बाद चाईनीज फ्रॉडस्टरों को साईबर ठगी के रुपये के बदले USDT भेज देते हैं। प्राप्त साईबर ठगी के कमीशन के रुपयों को आपस में बांटकर शेष रुपये से पुनः USDT खरीद लेते हैं, इसके उपरांत चाईनीज लोगों के द्वारा उपरोक्त खाते में साईबर ठगी का रुपया भेजा जाता है, जिसको तुरंत ही गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा तुरन्त एटीएम व चेक के माध्यम से निकालना होता है क्योंकि खातों में क्रेडिट हो रही धनराशि फ्रॉड की होने के कारण खाता फ्रीज होने का डर बना रहता है। जब बैंक खातों से पूरा पैसा निकाल लेते है तो गिरफ्तार अभियुक्तगण अपना कमीशन काट कर आपस में बांट लेते हैं, तथा शेष ठगी की धनराशि को USDT में बदलकर ग्रुप में ही चाईनीज साईबर ठगों द्वारा भेजे गये डिजिटल वॉलेट में भेज देते है पुलिस के मुताबिक में गहनता से छानबीन की जा रही है।