फेसबुक में विदेशी मैम से ऑनलाइन मुलाकात, फिर प्यार और अब शादी

औरेयै, देशी दुल्हा विदेशी दुल्हन, न्यूजीलैंड की शैनल दिबियापुर के रामजी तिवारी की दुल्हन बन गई। दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। तकरीबन 12 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंची शैनल का शानदार स्वागत हुआ। औरैया जनपद के दिबियापुर नहर बाजार निवासी रामजी तिवारी ने बताया कि शैनल ऑकलैंड (न्यूजीलैंड) में रहती है, उसकी और शैनल की यूएसए की एक ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी के जरिए 2 वर्ष पूर्व ऑनलाइन मिलें । इसके बाद चैटिंग शुरू हो गई अप्रैल 2021 में दोनों की मोहब्बत परवान चढ़ गई दोनों ने आगे की जिंदगी साथ गुजारने का फैसला लिया। अपने परिजनों से बात की तो वह भी राजी हो गए फिर क्या था तैयारियां शुरू हो गई दोनों परिवार ऑनलाइन ही एक दूसरे से संपर्क में रहें। 17 जनवरी को शैनल अपने माता-पिता भाई-बहन के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। यहां पहली बार शैनल और राम जी आमने-सामने मिले इसके बाद शादी की सभी रस्में हिंदू रीति रिवाज से पूरी हुई। दिबियापुर नगर के गेस्ट हाउस में दोनों वैवाहिक बंधन में बंध गए। शैनल फर्राटे दार हिंदी बोलती है। शैनल ने बताया कि वह 1 माह का वीजा लेकर हिंदुस्तान आई है। परिवार भारत में अलग-अलग जगह रह रहा है । शैनल ऑकलैंड में एक मॉल में मैनेजर है जबकि रामजी तिवारी बिजनेस मार्केटिंग का काम करते हैं।

 

About Post Author