मायावती को मम्मी कहकर वीडियो बनाने वाले पुनीत सुपरस्टार पर कसा कानूनी शिकंजा, गाजियाबाद में दर्ज हुई FIR

डिजिटल डेस्क- यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया साइट पर अभद्र और गैर-जिम्मेदाराना वीडियो बनाने के चलते चर्चा में रहने वाले पुनीत सुपर स्टार ने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती के ऊपर एक वीडियो बनाई थी। इस वीडियो में पुनीत सुपरस्टार कहता नजर आ रहा है कि मायावती मम्मी आप मेरे को बहुत याद आती हो। आपको मैं बहुत याद करता हूं। मम्मी आप कहां चली गई हो….?’ वीडियो के वायरल होने के बाद बसपा कार्यकर्ताों की नाराजगी के चलते पुलिस ने गाजियाबाद में पुनित सुपरस्टार पर एफआईआर दर्ज की है। बताते चलें कि  बुधवार देर रात शालीमार गार्डन थाने में यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ गाजियाबाद के बसपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने मामला दर्ज करवाया। शिकायत में कहा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री का अपमान यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार ने किया है। इस बात को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। इसी वजह से उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

दूसरी वीडियो बनाकर मांगी माफी

बसपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बाद दर्ज हुई एफआईआर के बाद पुनीत सुपरस्टार ने दूसरी वीडियो बनाई। इस वीडियो में वीडियो में पुनीत सुपरस्टार कहता नजर आ रहा है कि हाथ जोड़कर मैं क्षमा मांगता हूं। दोबारा कभी ऐसी गलती भविष्य में नहीं करूंगा।”

अखिलेश यादव को पापा कहते हुए भी बना चुका है वीडियो

बता दें कि इससे पहले पुनीत अपने वीडियो में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का भी जिक्र कर चुका है। उसने वीडियो में कहा था,” अखिलेश पापा, क्या आप अपने इस बेटे को iPhone 16 Pro Max नहीं दिलवा सकते हैं? पापा… पापा दिलवा दो प्लीज पापा।”