ललितपुर: बजाज फाइनेंस लोन घोटाले में फर्जी दस्तावेज़ मामले पर पिता ने की आत्महत्या, 6 पुलिसकर्मी निलंबित

डिजिटल डेस्क- ललितपुर में बजाज फाइनेंस में फर्जी दस्तावेज़ के आधार पर 1 करोड़ 71 लाख रुपये का लोन घोटाला सामने आया, जिसने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया। दो युवकों ने दूसरों के नाम से लोन लिया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी। इसी क्रम में फर्जी दस्तावेज़ और स्टांप बनाने वाले शिवम राठौर को गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच प्रक्रिया से क्षुब्ध होकर शिवम राठौर के पिता लक्ष्मी नारायण राठौर ने टीकमगढ़, मध्य प्रदेश में सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

न्याय की मांग को लेकर परिजनों ने शव रख लगाया जाम

इस घटना से शहर में भारी आक्रोश फैल गया। मृतक के परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए इलाइट चौराहे पर शव रखकर सड़क जाम लगा दिया, जो लगभग 2 घंटे तक चला। पुलिस के समझाने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों और व्यापार मंडलों ने पुलिस की कार्यशैली पर विरोध जताते हुए ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी।

6 पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित

इस मामले में पुलिस भी हरकत में आई। उप निरीक्षक कमलेश कुमार विवेचन और कांस्टेबल विवेक राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। शिवम राठौर को पैरोल पर अंतिम संस्कार में लाया गया था, लेकिन हथकड़ियां नहीं खोली गईं, जिसे पुलिस अधीक्षक ने मानवीय मूल्यों का उल्लंघन माना। इसके बाद 5 और पुलिसकर्मी निलंबित किए गए।