कुशीनगरः आवारा कुत्तों ने विक्षिप्त युवती को नोंच-नोंचकर उतारा मौत के घाट

कृष्णा नंद पाठक- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हाटा कोतवाली क्षेत्र के अर्जुन डुमरी गांव एक 30 वर्षीय अर्धविक्षिप्त युवती माधुरी पटेल को गांव के ही एक धान के खेत में आवारा और खूंखार कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला। गांव के लोग जब तक पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वो मासूम जीवन और मौत के बीच की आख़िरी जंग हार चुकी थी। यह घटना सिर्फ़ एक इंसान की मौत नहीं, बल्कि हमारे समाज और सिस्टम पर भी बड़ा सवाल है — क्यों आज भी आवारा कुत्तों का आतंक कई गांवों में लोगों की जान ले रहा है?

गरीबी के चलते नहीं करा पाई अपना इलाज

युवती की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। माधुरी का जीवन वैसे भी कठिनाइयों से भरा था। मानसिक बीमारी की वजह से वह अधिकतर समय गांव में इधर-उधर घूमती रहती थी। परिवार का कहना है कि उन्होंने कई बार इलाज कराने की कोशिश की, लेकिन हालात और गरीबी आड़े आती रही। अब उसकी मौत ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है।

जांच के बाद स्पष्ट होगी स्थिति

फिलहाल माधुरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह साफ़ हो पाएगा कि मौत का असली कारण क्या था? क्या कुत्तों के हमले से ही मौत हुई या फिर किसी और वजह से? पुलिस सभी पहलूओं की जांच कर रही हैं।