डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। अहिरौली थाना क्षेत्र के परसा गांव में सोमवार को घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया, जब एक नशेड़ी बेटे ने पहले अपनी पत्नी और फिर उसे बचाने आई अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और लोग स्तब्ध हैं। ग्रामीणों के अनुसार, घटना सुबह के समय की है। आरोपी और उसकी पत्नी घर की छत पर अलाव जलाकर बैठे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि नशे की हालत में आरोपी ने अपना आपा खो दिया। गुस्से में उसने पास में रखी सीमेंट की जमावट (पत्थर) उठाकर अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। सिर और शरीर पर गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
चीख-पुकार सुनकर बचाने आई माँ को भी नहीं बख्शा
पत्नी की चीख-पुकार सुनकर आरोपी की मां छत पर पहुंची और बेटे को रोकने की कोशिश करने लगी। लेकिन नशे में धुत आरोपी ने मां पर भी उसी पत्थर से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से मां की भी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मां और बहू की हत्या के बाद आरोपी मौके पर ही मौजूद रहा, जिससे उसकी क्रूरता और बेखौफ रवैये ने लोगों को और दहला दिया। घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। अहिरौली थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
पुलिस जांच में जुटी
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू कलह और नशे से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आरोपी वारदात के समय नशे में था। पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस दोहरे हत्याकांड के बाद परसा गांव में दहशत और शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक बेटा इस हद तक हैवान बन सकता है।