कासगंज: सांसद मुकेश राजपूत की बहन के साथ मारपीट, 17 घंटे में ससुर और देवर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क- जनपद कासगंज के सहावर कोतवाली क्षेत्र में सांसद मुकेश राजपूत की बहन रीना के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने ससुर लक्ष्मण सिंह और देवर राजेश को केवल 17 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। मामला तब प्रकाश में आया जब सोशल मीडिया पर पीड़िता का वीडियो वायरल हुआ।

नहाते समय बनाया वीडियो, विरोध पर दी जान से मारने की धमकी

पीड़िता रीना ने बताया कि उनकी शादी 17 साल पहले सहावर निवासी रविन्द्र से हुई थी। रविवार को वह अपने कमरे में नहा रही थीं, तभी उनके देवर राजेश और ससुर लक्ष्मण सिंह ने ऊपर से उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उन्हें गालियां दी गईं। इसके बाद ससुर ने लाइसेंसी राइफल लेकर नीचे आकर जान से मारने की धमकी दी और हमला किया। जब रीना घर से बाहर भागी, तो देवर ने सरिये से हमला किया। गली में पहुँचते ही ससुर ने मोहल्ले वालों के सामने भी पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को घर की तीसरी मंजिल से गिरफ्तार कर लिया।

सांसद मुकेश राजपूत का संज्ञान

घटना की जानकारी मिलते ही सांसद मुकेश राजपूत अपने लाव-लश्कर के साथ सहावर कोतवाली पहुंचे और सीओ से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। रीना का आरोप है कि उनके ससुरालीजन पहले से ही उनके साथ मारपीट करते थे। आरोप है कि वे उनकी दो लड़कियों होने के कारण परेशान करते थे और पति से दूसरी शादी करने की बात भी कहते थे। साथ ही, देवरानी के साथ भी मारपीट होती थी।