कासगंजः दीपावली में खेली गई खून से होली, आपसी संघर्ष में एक युवक की मौत, कई घायल

डिजिटल डेस्क- कासगंज के कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र के ग्राम ढकरई में दीपावली की रात एक मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इस झगड़े में लाठी-डंडों और अवैध असलहों का इस्तेमाल किया गया, जिससे कई लोग घायल हुए और एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 9 बजे गाँव के कुछ युवक बिजेंद्र उर्फ छोटे, नरेंद्र उर्फ करु, पुष्पेंद्र सिंह, शिवम उर्फ पुच्चु और सौरभ पुत्र रामपाल सिंह पुरानी रंजिश को लेकर विकास पुत्र स्व. सुरेश सिंह के घर के बाहर भिड़ गए। गाली-गलौज के बाद आरोपियों ने विकास, सुरजीत सिंह, विनय सिंह और कल्लू सिंह (पुत्र स्व. भीकम सिंह) पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया।

अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत

हमले के दौरान घर पर मौजूद पवन (30) पुत्र स्व. सुरेश सिंह पर आरोपियों ने बेरहमी से हमला किया। गंभीर चोटें लगने के कारण उसे जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, खासकर क्योंकि पवन की शादी मात्र एक वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी पत्नी नीलम अब अधूरा जीवन जीने पर मजबूर है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन शव लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस पर कार्रवाई में देरी का आरोप लगाते हुए लगभग तीन घंटे तक हंगामा किया। इस दौरान मौके पर सीओ पटियाली संदीप वर्मा, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार और अन्य पुलिस बल पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल अन्य लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं, पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।