डिजिटल डेस्क- कासगंज की कोतवाली ढोलना क्षेत्र के एक गांव में 45 वर्षीय व्यक्ति ने 12 साल के मासूम बच्चें के साथ मक्का के खेत में 20 रुपये का लालच देकर कुकर्म किया। वहीं आरोपी मासूम के साथ हैवानियत करता रहा और मासूम चिल्लाता रहा। आरोपी ने किशोर के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम और फरार हो गया। पीड़ित पिता घटना के बाद अपने बच्चे को लेकर थाना ढोलना गया तो पुलिस ने कार्रवाई करने कि जगह पीड़ित और उसके पिता को शाम तक थाने में बिठा कर रखा। पुलिस ने आज किशोर को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरु कर दी है।
20 रूपये का दिया लालच
पीड़ित किशोर के पिता ने बताया कि उसका 12 वर्षीय पुत्र खेत पर काम कर रहा था तभी गांव का रहने वाला दौलत राम उसके पुत्र को 20 रुपये का लालच देकर मक्का के खेत में ले गया। जहां आरोपी दौलत राम ने किशोर के साथ कुकर्म कि घटना को अंजाम दिया और घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।जैसे ही पीड़ित किशोर ने इसकी जानकारी पिता को दी तो पिता ढोलना थाने पहुंचा। जहां थाने की पुलिस ने कार्रवाई करने कि जगह पीड़ितों को मेडिकल कराने का हवाला देकर शाम 6 बजे तक थाने में बैठाये रखा। दूसरे दिन किशोर को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा, जंहा किशोर का दूसरे दिन सुबह जिला अस्पताल में मेडिकल की प्रक्रिया पूर्ण की गई है। आरोपी घटना के बाद फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।