आम्रपाली एक्सप्रेस में बम की फर्जी सूचना देने वाले दो भाई गिरफ्तार, सीट न मिलने पर रची थी यह साजिश

डिजिटल डेस्क- दिल्ली से कानपुर आ रही आम्रपाली एक्सप्रेस में बम की सूचना से गुरुवार देर रात अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया और मौके पर एसीपी कैंट, सिविल पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी, बम निरोधक दस्ता (BDS), फायर ब्रिगेड और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) की टीमें पहुंच गईं। करीब 40 मिनट तक पूरी ट्रेन की सघन जांच की गई, लेकिन कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बाद में यह मामला पूरी तरह फर्जी सूचना साबित हुआ। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और शुक्रवार को कंट्रोल रूम को सूचना देने वाले दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ — दोनों ने केवल ट्रेन में सीट न मिलने की वजह से बम की झूठी सूचना दी थी। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी जनरल कोच में सफर करना चाहते थे, लेकिन ट्रेन पूरी तरह भरी हुई थी। जगह न मिलने पर उन्होंने शरारत में यह झूठी कॉल कर दी, ताकि ट्रेन रुक जाए और उन्हें सीट मिल सके।

दोनों ने स्वीकार किया अपराध

पुलिस कमिश्नरेट के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों से सख्त पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। अब इस मामले में एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) भी शामिल हो गई है और दोनों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं यह हरकत किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं थी।

बम की सूचना मिलते ही कानपुर सेन्ट्रल मे रोकी गई ट्रेन

घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे की है, जब 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस दिल्ली से कानपुर आ रही थी। तभी कंट्रोल रूम को कॉल मिली कि ट्रेन में बम रखा गया है। सूचना मिलते ही ट्रेन को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रोक दिया गया। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और पूरी ट्रेन की डॉग स्क्वॉड और मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। लगभग 40 मिनट की जांच के बाद जब कोई विस्फोटक नहीं मिला, तब ट्रेन को रवाना किया गया।