कानपुर की ये यूनिवर्सिटी देगी मात्र 1 रूपये में डिग्री, जानिए कैसे मिलेगा लाभ….

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को हर वर्ग तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ी पहल की गई है। खासकर एससी और एसटी वर्ग की मेधावी बेटियों के लिए यह योजना उम्मीद की एक नई किरण लेकर आई है। अब तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने की चाह रखने वाली इन छात्राओं को सिर्फ 1 रुपए में बीटेक की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। उत्तर प्रदेश के शासनादेश को कानपुर के हरकोर्ट बटलर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में लागू किया गया है। जहां हर साल दो टॉपर छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। सरकार की यह नई योजना लागू करने वाला पहले ऐसा विश्वविद्यालय हो गया है जहां पर मेधावियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

हर साल चुनी जाएंगी दो छात्राएं

एचबीटीयू के डीन डॉ. ललित कुमार सिंह के अनुसार, यह योजना उत्तर प्रदेश शासन के एक विशेष सरकारी आदेश के तहत शुरू की गई है इसका उद्देश्य है कि समाज के वंचित तबकों की बेटियां भी तकनीकी शिक्षा में कदम रख सकें और पढ़ाई के लिए आर्थिक तंगी बाधा न बने। इस योजना के तहत हर साल एससी/एसटी श्रेणी की दो टॉपर छात्राओं को चुना जाएगा। ये छात्राएं सामान्य काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत प्रवेश लेंगी और पहले सभी छात्रों की तरह फीस जमा करेंगी। लेकिन बाद में उनकी पूरी फीस विश्वविद्यालय द्वारा वापस कर दी जाएगी और वे सिर्फ 1 रुपए में अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी।