ककवन और अरौल में चोरों का धावा, दो घरों से नकदी व गहनों समेत पांच लाख का माल पार

डिजिटल डेस्क- ककवन और अरौल क्षेत्र में चोरों ने बीती रात दो घरों को निशाना बनाते हुए नकदी और गहनों समेत करीब पांच लाख रुपये का सामान उड़ा लिया। दोनों वारदातों से गांवों में दहशत फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।

संतूपुरवा गांव में ढाई लाख नकद समेत गहने चोरी

पहली घटना ककवन की विषधन चौकी क्षेत्र के संतूपुरवा गांव की है। यहां किसान अखिलेश कुमार कुशवाहा परिवार के साथ घर के बरामदे में सो रहे थे। इसी दौरान आधी रात को चोरों ने घर में घुसकर अलमारी और बक्सों के ताले तोड़े। चोरों ने ढाई लाख रुपये नकद, सोने का हार, चूड़ी, झुमकी, पायल और अन्य गहने पार कर दिए। अखिलेश ने बताया कि उन्होंने हाल ही में दो भैंसें बेचकर और समूह से रुपए उठाकर यह रकम घर पर रखी थी। उनका शक है कि चोरों ने कुछ सुंघा दिया, जिससे परिवार को भनक तक नहीं लगी। सुबह जब परिवार उठा तो कमरा खुला और सामान बिखरा देखकर चोरी का पता चला।

भीटी हवेली गांव में बंद घर से जंजीर और नकदी गायब

दूसरी घटना अरौल क्षेत्र के भीटी हवेली गांव की है। यहां सोहित कटियार का पैतृक घर बंद था। वे परिवार के साथ बिल्हौर में किराए पर रहते हैं। बुधवार की रात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ दिया और भीतर रखी आलमारी से एक सोने की जंजीर और तीन हजार रुपये नकद ले उड़े। सुबह पड़ोसियों ने मुख्य द्वार खुला देखा और तुरंत सोहित को सूचना दी। जब वह पहुंचे तो घर का सामान अस्त-व्यस्त था। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई।

पुलिस की जांच जारी

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। इंस्पेक्टर जनार्दन सिंह यादव ने बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है और चोरों की तलाश में टीम जुट गई है।