उत्तर प्रदेश,कानपुर। यूपी के कानपुर मेयर की दौड़ में शामिल समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी वंदना बाजपेई और उनके पति विधायक अमिताभ बाजपेई ने वार्ड 89 में पार्षद प्रत्याशी सुशील तिवारी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। कुली बाजार स्थित इस वार्ड में भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे इस मौके पर अमिताभ बाजपेई ने कहा अगर मेयर के पद पर इस बार सपा प्रत्याशी की जीत हुई तो इस वार्ड में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। वही वंदना बाजपेई ने कहा कि जिस तरह से लंबे समय से रेहड़ी पटरी वालों का शोषण हो रहा है ऐसे में अगर जनता ने मौका दिया तो सभी के विकास के रास्ते खोले जाएंगे।
दरअसल आपको बता दें कि कानपुर से सपा की तरफ से मेयर प्रत्याशी आर्य नगर से विधआयक अमिताभ बाजपेयी की पत्नी वंदना वाजपेई को बनाया हैा। जिसके चलकते एक बार फिर से कानपुर के सभई प्रत्याशई के बीच हड़कंप मच गया है। क्योंकि सपा विधायक अमिताभ वाजपेई की एक अलग ही छवि है। जब पूरे उत्तर प्रदेश में योगी व मोदी की लहर के बीच एक तरफा सीटें विधानसभा चुनाव में भआजपा की निकली तो वहीं पर आर्यनगर से सपा से प्रत्याशी अमिताभ वाजपेई ने अपनी जीत के परचम का झंडा लहराया था। जिसके चलते कानपुर के सभी प्रत्याशियों के बीच हड़कंप मच गया है तो वहीं सपा प्रत्याशी वंदना वाजपेई भी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर गई हैं। जहां पर आज सपा विधायक (पति) के साथ निकाय चुनाव कुली बाजार में कार्यालय का उद्दघाटन किया है। इस मौैके पर सपा के सैकड़ों कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।