डिजिटल डेस्क- कानपुर के सचेंडी क्षेत्र में हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने सभी को हिला दिया है। रक्षाबंधन की रात बहन को आया सपना उसके भाई की हत्या का राज़ खोलने का सूत्र बन गया। यह मामला सामने आने में पूरे 311 दिन लग गए और अब पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके भांजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सचेंडी निवासी शिवबीर सिंह की बहन पूजा ने बताया कि रक्षाबंधन की रात भाई सपने में आए और कहा कि उन्हें बुरी तरह मारा गया है। सुबह होते ही उन्होंने यह बात मां सावित्री देवी को बताई। सावित्री देवी को पहले से ही अपनी बहू मालती पर संदेह था, क्योंकि महीनों से बेटे से संपर्क नहीं हो पा रहा था और बहू बार-बार टालमटोल करती थी।
पत्नी की कॉल डिटेल ने ने खोला झूठ
सावित्री देवी ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई। डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। जांच में मालती की कॉल डिटेल सामने आई, जिससे पता चला कि उसका संपर्क पति से नहीं, बल्कि भांजे अमित से हो रहा था। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि 30 अक्टूबर 2024 की रात मालती और अमित ने मिलकर शिवबीर की हत्या की थी।
क्या था पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार, दिवाली से एक दिन पहले मालती ने पति को नशीली दवा मिली चाय पिलाई और बेहोश होने पर अमित के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। शव को बगीचे में गड्ढा खोदकर दफना दिया और ऊपर 10 पैकेट नमक डाल दिए ताकि सबूत मिट सके। इसके बाद मालती ने पूरे परिवार को झूठ बताया कि शिवबीर नौकरी पर गुजरात चला गया है। करीब एक साल तक यह झूठ चलता रहा, लेकिन बहन के सपने और मां की जिद ने पूरी सच्चाई सामने ला दी। पुलिस ने शव बरामद कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि मामला पूरी तरह सबूतों और तथ्यों पर आधारित है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।