भूमाफिया से दोस्ती महंगी पड़ी, रावतपुर इंस्पेक्टर केके मिश्रा निलंबित, दो लाख महीना लेकर करता था ‘नेगी नेटवर्क’ की मदद

डिजिटल डेस्क- रावतपुर थाना प्रभारी रहते हुए भूमाफिया गजेंद्र सिंह नेगी से हर महीने दो लाख रुपये लेकर उसके इशारों पर काम करने वाले इंस्पेक्टर केके मिश्रा को आखिरकार निलंबित कर दिया गया है। डीसीपी वेस्ट दिनेश त्रिपाठी ने सोमवार को यह कार्रवाई की, जब मिश्रा और नेगी के बीच हुई बातचीत के कई ऑडियो क्लिप्स वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचे। जांच में सामने आया कि इंस्पेक्टर मिश्रा न केवल भूमाफिया को बचा रहा था, बल्कि उसकी हर गतिविधि की सूचना भी उसे देता था। जब क्राइम ब्रांच ने नेगी को गिरफ्तार करने की योजना बनाई, तो मिश्रा ने खुद उसकी पत्नी को दबिश की खबर दे दी। बावजूद इसके, 20 सितंबर को क्राइम ब्रांच ने नेगी को गिरफ्तार कर लिया।

ऑपरेशन महाकाल के दौरान नेगी पर दर्ज हुई थी 10 एफआईआर

भूमाफिया गजेंद्र सिंह नेगी के खिलाफ पहले से ही गैंगस्टर एक्ट समेत आठ मामले दर्ज थे। ऑपरेशन महाकाल के दौरान उसके खिलाफ 10 और एफआईआर दर्ज की गईं। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि नेगी ने खुद को बिल्डर बताकर दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपये ऐंठ लिए। उसने एक ही फ्लैट और दुकानें छह से आठ बार तक बेचीं, लेकिन किसी को कब्जा नहीं दिया।

पुलिस ने शिकायत के बाद भी नहीं की कोई कार्रवाई

पीड़ितों ने बताया कि थाने में शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में तत्कालीन पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार और डीसीपी वेस्ट के दबाव में आकर मिश्रा ने नेगी के खिलाफ रिपोर्ट तो दर्ज की, लेकिन गिरफ्तारी से जानबूझकर बचाए रखा। वरिष्ठ अधिकारियों को जब मिश्रा की संदिग्ध गतिविधियों की भनक लगी, तो उस पर नजर रखी जाने लगी। ऑडियो रिकॉर्डिंग से यह साफ हो गया कि थानेदार भूमाफिया के साथ सांठगांठ में था। इसके बाद उसे निलंबित करने का फैसला लिया गया।

भूमाफिया से रिश्ते उजागर होने के बाद हुआ एक्शन

सूत्रों के मुताबिक, रावतपुर में हाल ही में “आई लव मोहम्मद” मामले में हुई एफआईआर के चलते मिश्रा पर कार्रवाई कुछ दिनों के लिए टाली गई थी ताकि किसी राजनीतिक विवाद की आशंका न हो। लेकिन भूमाफिया से उसके रिश्ते उजागर होने के बाद पुलिस विभाग को कठोर कदम उठाना पड़ा। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब विभाग मिश्रा की भूमिका की पूरी जांच कर रहा है और यह पता लगाया जा रहा है कि उसने और किन मामलों में भूमाफिया की मदद की थी।