ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, दुश्मन किसी धोखे में न रहे- पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क- कानपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सख्त लहजे में पाकिस्तान को चेतावनी दी। प्रधानमंत्री ने कानपुर पहुंच सबसे पहले पहलगाम हमले में दिवंगत शुभम के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान शुभम के परिजन पीएम मोदी से मिल भावुक हो उठे। पत्नी ऐशान्या की आँखों में आंसू देख पीएम खुद भावुक हो गये। शुभम के परिजनों से मिलने के बाद पीएम मोदी चन्द्र शेखर आजाद विश्वविद्यालय स्थित जनसभा स्थल पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सख्त लहजे में पाकिस्तान को चेतावनी दी।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विकास का यह कार्यक्रम 24 अप्रैल को होने वाला था, लेकिन पहलगाम हमले के कारण कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। इस हमले का शिकार कानपुर के शुभम भी हुए। वह पीड़ा, कष्ट और भीतर का आक्रोश हम सब महसूस कर सकते हैं। हमारी बेटियों-बहनों का वही आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया में देखा। हमने पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने सैंकड़ों मील अंदर घुसकर तबाह कर दिए। हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम किया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ाकर युद्ध रोकने की मांग करने के लिए मजबूर होना पड़ा। मैं सेना के शौर्य और पराक्रम को बार-बार सैल्यूट करता है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था, वह दुश्मन किसी धोखे में न रहे। ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।

भारत माता की जय बोलकर की संबोधन की शुरूआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की जय के साथ संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ, दोनों उपमुख्यमंत्रियों और कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद किया है। कार्यक्र में पेंटिंग बनाकर लाए लोगों को लेकर एसपीजी के लोगों से कहा कि उनको ले लें और लोगों से कहा कि पेंटिंग लाए हुए लोग अपना पता उस पर लिख दें मैं चट्टी भेजूंगा।

पीएम मोदी के संबोधन से पूर्व सीएम योगी ने गिनाई उपलब्धियां

पीएम मोदी के संबोधन से पूर्व सीएम योगी ने मंच में पहुंचकर सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।  इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी ने सरकार की उपलब्धियों और आज के कार्यक्रम के बार में जानकारी दी।