कानपुर में बड़ा सड़क हादसा: स्कूली बस पलटी, सात बच्चे और एक शिक्षक घायल

KNEWS DESK, कानपुर के थाना नवाबगंज में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार सात बच्चे और एक शिक्षक घायल हो गए।

हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को बस से बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

पुलिस उपायुक्त दिनेश त्रिपाठी ने जानकारी दी कि हादसे का कारण बस की कमानी का टूटना था, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बच्चों और शिक्षक को मामूली चोटें आईं और इलाज के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया।

तेज रफ्तार और अनियंत्रित बस बनी हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय बस की रफ्तार तेज थी और वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद बस पलट गई, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

घटनास्थल पर मचा हड़कंप

बस पलटने के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद पहुंचाई और पुलिस ने राहत-बचाव कार्य में तेजी दिखाई। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है, और घायलों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

About Post Author