कानपुर का जाम फिर साबित हुआ जानलेवा, अस्पताल जाते वक्त दो की हुई मौत

डिजिटल डेस्क- कानपुर की सड़कों की स्थिति और जाम की चर्चा तो देश के कोने-कोने में होती है पर यही जाम और सड़क किसी के मौत की वजह बन जाए तो दर्द और बढ़ जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर की बदहाल सड़कों की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं और इन दुर्घटनाओं के चलते अनेक लोगों की जानें भी चली जाती हैं। ऐसा ही दर्दनाक और शर्म से भरा वाकया कानपुर में बीते दिन देखने को मिला, जहां एक दुर्घटना में घायल बुजुर्ग को अस्पताल ले जाते समय वाहन जाम में फंस गया और रास्ता न मिल पाने के चलते बीच सड़क में ही बुजुर्ग ने दर्द से कराहते हुए अपनी जान दे दी। बताते चलें कि संचेडी थाना क्षेत्र में भौती हाईवे पर तेज रफ्तार कंटेनर ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। बुजुर्ग घायल हो गए। पुलिस पीआरवी 1570 गाड़ी उन्हें लेकर एलएलआर अस्पताल आ रही थी।

अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

बुजुर्ग को अस्पताल लाते वक्त बारिश होने लगी तभी बारिश के दौरान मेडिकल कालेज पुल पर जाम लग गया। जाम में फंसकर उनकी हालत बिगड़ गई। किसी तरह जाम खुलवाकर पुलिसकर्मियों ने उन्हें एलएलआर पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उनके पास से मिले आधार कार्ड से 61 वर्षीय रामदयाल निवासी लुटेही ग्राम कुआहीड पश्चिम शरीरा जनपद कौशांबी के रूप में हुई है।

सीने में था तेज दर्द, नहीं पहुंच सका अस्पताल, रास्ते में दम तोड़ा

दूसरी घटना शुक्लागंज के रहने वाले की है। सीने में तेज दर्द की शिकायत पर परिजन मुन्ना को ऑटो से कार्डियोलॉजी अस्पताल ला रहे थे। लेकिन एलएलआर मेट्रो स्टेशन के पास ऑटो ट्रैफिक में फंस गया। करीब आधे घंटे तक दर्द सहने के बाद मुन्ना ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।