डिजिटल डेस्क- जल्द ही कानपुर एक नए रंग में दिखाई देने वाला है। शासन की तरफ से नगरोदय योजना के तहत कानपुर में अनेक विकास कार्य होंगे जो कानपुर की सूरत बदलेंगे। बताते चलें कि कानपुर नगर निगम शहर में सीएम वैश्विक नगरोदय योजना के तहत लगभग 30 करोड़ रुपए से आधा दर्जन योजनाओं का कार्य किया जाएगा। इसके तहत शासन ने योजनाओं के लिये प्रथम किस्त जारी कर दी है।
24.49 लाख की पहली किस्त जारी
सीएम वैश्विक नगरोदय योजना के तहत नेहरू नगर चौराहे (ब्रह्म नगर) का सुंदरीकरण कार्य जल्द शुरू होगा। 48.98 लाख रुपये से विकसित होने वाले चौराहे को लेकर शासन ने पहली किस्त 24.49 लाख रुपये जारी कर दी है। जिसके बाद कार्य शुरू हो जायेगा। स्मार्ट चौराहे की तर्ज पर फाउंटेन, एलईडी लाइटें, स्लिप मार्ग आदि का निर्माण होगा।

नगर निगम सीएम-वीएनवाई योजना के तहत 9 करोड़ रुपये से सिद्धनाथ घाट का पुननिर्माण और सौंदर्यीकरण करेगा। इस कार्य के लिये शासन ने सी एंड डीएस को कार्यदायी संस्था नामित कर दिया है। नगर निगम ने इसको लेकर डिजायन भी तैयार कर ली है।
बहुरेंगे घाट, बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी
घाट पर सीढ़ियों का निर्माण के साथ ही बैठने की जगह और कपड़े बदलने का स्थान का निर्माण भी प्रस्तावित किया गया है। लगभग 10 करोड रुपए से फूल बाग में बने डिजिटल लाइब्रेरी का भी निर्माण कराया जाएगा। और जून 3 में 4 मंजिला इमारत भी तैयार होगी। डिजिटल लाइब्रेरी में लोग पुस्तको का प्रयोग कर सकेंगे। 6 महीने बाद शहर वासियों को इन प्रोजेक्ट का लाभ मिलेगा।