डिजिटल डेस्क- कानपुर में पति के वियोग से व्याकुल महिला ने कुछ ऐसा किया, जिसे देख लोग आवक रह गए। जिसने भी यह दृश्य देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। मामला कानपुर के शास्त्री नगर स्थित पानी की टंकी का है। कानपुर के विजय नगर के अंबेडकर नगर में रहने वाली नैना के पति शुभम की मौत दो माह पूर्व बीमारी से हो गई थी। पति की मौत के बाद महिला गुमसुम रहने लगी। परिजनों ने डॉक्टरों को दिखाया तो डॉक्टरों ने महिला के डिप्रेशन में होने की बात कही।
चढ़ी 60 फीट ऊंची पानी की टंकी पर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजे महिला अचानक पानी की टंकी में चढ़ गई। पहले तो लोगों को सामान्य लगा, पर ऊपर चढ़कर वो टहलने लगी। महिला की हरकत संदिग्ध लगने पर इलाकाई लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने टंकी पर चढ़कर उसे उतारने का भी प्रयास नहीं किया। नीचे खड़े लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, पर महिला ने लोगों की बात को अनसुना करते हुए टहलती रही। फिर अचानक पानी की टंकी की रेलिंग को पकड़कर लटक गई और देखते ही देखते कूद गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

नीचे पेड़ में फंसकर गिरी, हुई गंभीर घायल
महिला जब ऊपर से कूदी तो नीचे नीम के पेड़ में काफी देर फंसी रही। उसके बाद पेड़ की डाल टूटी और उसके साथ ही महिला भी जमीन पर आकर गिर गई। घायल हालत में इलाकाई लोगों ने उसे हैलट अस्पताल पहुंचाया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस की लापरवाही आई सामने
महिला जब टंकी पर चढ़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस महिला के कूदने से पहले की पहुंच गई। उसके बाद भी पुलिस कर्मियों ने महिला को बचाने के लिए टंकी पर जाना उचित नहीं समझा। इसके बाद भी महिला के कूदने के समय नीचे जाल डालकर बचाना उचित नहीं समझा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मौके पर मौजूद लोगों ने वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों को काफी खरी-खोटी सुनाई।
मृतक महिला की पांच साल की बेटी है
काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने कहा कि महिला के पति की दो महीने पहले ही मौत हुई थी। उसके बाद से वह डिप्रेशन से जूझ रही थी, इसलिए उसने आत्महत्या कर ली। वह सास-ससुर व देवर के साथ रहती थी। उसकी पांच साल की बेटी भी है।