कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

KNEWS DESK,कानपुर में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने का दावा करने के बावजूद अपराधों में कमी नहीं आई है, और अपराधियों के हौसले भी बुलंद हैं। हाल ही में एक और गंभीर घटना सामने आई है, जहां कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर विनय पाठक को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। यह घटना इस बात का उदाहरण है कि कानपुर में आम से लेकर खास तक कौन कितना सुरक्षित है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।

कुलपति को मिली धमकी

सीएसजेएमयू के वीसी प्रोफेसर विनय पाठक को 18 जनवरी को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई, जिसमें पहले उन्हें गालियां दी गईं और फिर धमकियां दी गईं। जब प्रोफेसर ने इसका विरोध किया, तो धमकी देने वाले ने कहा, “तुम्हें कोई बचा नहीं पाएगा।” इस धमकी के बाद प्रोफेसर ने विश्वविद्यालय के पुलिस केंद्र में जाकर अधिकारियों को सूचना दी और कानपुर के कल्याणपुर थाने में तहरीर देकर धमकी देने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

पुलिस कार्रवाई में जुटी

पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और फोन नंबरों के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एसीपी कल्याणपुर, अभिषेक कुमार ने बताया कि कुलपति की तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है, और धमकी देने वाले के नंबर को ट्रेस किया जा रहा है। जांच में यह भी संकेत मिल रहे हैं कि हाल ही में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई शूटिंग रेंज प्रतियोगिता में एक छात्र को खराब परिणाम मिलने के कारण वह छात्र इस धमकी के पीछे हो सकता है।

अज्ञात नंबर से महिला का भी नाम जुड़ा

जांच के दौरान पता चला कि कुलपति को धमकी देने वाले अज्ञात नंबरों में से एक नंबर किसी महिला का था, जिससे भी पूछताछ की जा रही है। इससे पहले कानपुर के एक प्रमुख पान मसाला कारोबारी को गोरखपुर से फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया था। अब कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को धमकी देने वाले आरोपी की तलाश जारी है, और पुलिस जल्द ही आरोपी तक पहुंचने की उम्मीद कर रही है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव की आलोचना पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार: “महाकुंभ 2025 भव्य और सफल है”