कानपुरः पीएम मोदी के कार्यक्रम के चलते डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, 11 जिलों से आने वाले वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध

मधुर मोहन दुबे (मोहित)- शुक्रवार को कानपुर में होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम के चलते कानपुर शहर का यातायात बदला रहेगा। इसके लिए यातायात पुलिस ने प्रेस नोट के माध्यम से कानपुरवासियों को पहले ही सूचित कर दिया है। साथ ही कानपुर पुलिस ने लोगों से अपील भी की है कि घरों से निकलने से पहले रोडमैप और डायवर्ट रूट प्लान देखकर निकलें जिससे होने वाली असुविधा से बचा जा सके। कानपुर पुलिस की तरफ से जारी रोडमैप प्लान में एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है, जिससे कार्यक्रम के दौरान मरीजों और आपातकालीन सेवाएं निर्बाधित रूप से चलती रहें। इसके अलावा जिले में रूट डायवर्जेंट भी किया गया है। 11 जिलों के भारी वाहन कानपुर की सीमा से अंदर नहीं जा सकेंगे।

सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक बदला रहेगा यातायात

कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी कार्यक्रम को देखते हुए 30 मई सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक रूट में परिवर्तन किया गया है। गंगा बैराज तिराहा से कोई भी कमर्शियल वाहन कर्बला चौराहे की तरफ नहीं जाएगा।‌ इसी प्रकार कल्याणपुर क्रॉसिंग से आगे कोई भी कमर्शियल वाहन को जाने की इजाजत नहीं होगी। इसके साथ ही टाटमिल चौराहा, गुमटी नंबर 5, वेंडी स्कूल तिराहा, वीआईपी रोड, छपेरा पुलिया, रावतपुर तिराहा, नवाबगंज थाना, गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल, फूलबाग चौराहे से भी रूट डायवर्जन किया गया है। इसके साथ ही चार्लिस चौराहा, किला तिराहा, अहिरवां चकेरी, अफीम कोठी, उन्नाव नया गंगापुल आदि स्थानों से भी रूट डायवर्जन किया गया है। उन्नाव, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, महोबा, जालौन, कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, हरदोई की तरफ से आने वाले भारी वाहन कानपुर नगर की सीमा में प्रवेश नहीं करेंगे।

जनसभा में शामिल होने वालों के लिए बनाए गए हैं 15 पार्किंग स्थल

1- पशुपालन एवं दुग्ध उत्पाद तिराहा के पास (मा०राज्याल व मा०मुख्यमंत्री फ्लीट पार्किंग)

2- चन्द्र शेखर आज़ाद की मूर्ति के पीछे खाली स्थान (पास धारक / मीडिया/पुलिस/प्रशासन)

3- पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान विभाग के सामने

4- सीएसए पुलिस चौकी के सामने खाली स्थान

5- नलकूप 2 चौराहा के पास खेतों में पार्किंग

6- विकास भवन से नलकूप चौराहा पर स्थित खाली खेत

7- ऑफिसर्स कॉलोनी सड़क के दोनों तरफ

8- ऑफिसर्स कॉलोनी पार्क पार्किंग

9- शारदा नगर क्रासिंग से विकास भवन गेट तक

10- गुरुदेव चौराहा से विकास भवन तक सड़क के दोनों तरफ

11- शारदा नगर से अनुराग हॉस्पिटल चौराहा

12- कृषि भवन कानपुर मंडल ग्राउंड

13- 3-वानिकी गेट के सामने

14- HBTU गेट न 02 के दोनों तरफ

15- HBTU गेट न० 04 व 03 के मध्य रोड के बायीं तरफ

इन जिलों के वाहनों के प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित

उन्नाव, फतेहपुर, हमीरपुर, बाँदा, महोबा, जालौन, कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, हरदोई, की तरफ से आने वाले भारी वाहन कानपुर नगर की सीमा में प्रवेश नहीं करेंगे।