कानपुरः ट्वीटर (एक्स) में फर्जी अकांउट बनाकर की जा रही है रेलवे अधिकारियों की छवि धूमिल, रेलवे लगा रहा विभाग के ही लोगों पर सांठगांठ का आरोप

मोहित पांडे- फर्जी अकांउट बनाकर लोगों को गुमराह करने वालों के हौसले इतने बुलंद है कि अब सरकारी विभागों को भी निशाना बनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। सोशल मीडिया साइट एक्स पर फर्जी अकाउंट बनाकर रेलवे और रेलवे अधिकारियों की छवि धूमल की जा रही है। फर्जी एक्स के निशाने पर रेलवे अधिकारी तो कभी कानपुर के आरपीएफ इंस्पेक्टर और सिपाही टारगेट पर होते हैं। वहीं जब जानकारी की गई तो पता चला कि आरपीएफ के कई दरोगा और सिपाहियों ने X के फर्जी अकाउंट के खिलाफ साइबर सेल और प्रशासन के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया है। जल्द ही साइबर सेल एक्स के फर्जी अकाउंट की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।

रेलवे कर्मचारियों के लिए बना सिरदर्द, बनाते हैं टारगेट

वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म, खास तौर पर ‘एक्स’ पर भ्रामक व गलत खबरें चलाकर विभाग को बदनाम करने वाले ‘एक्सबाज’ आरपीएफ के लिए सरदर्द बन गया हैं। RPF अपने विभाग के विभीषणों को चिह्नित करने का प्रयास कर रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर फर्जी पोस्ट डालकर एक्सबाज विभाग के कुछ तेज तर्रार दरोगा व सिपाहियों को लगातार निशाना बना रहे हैं। अवैध वेन्डिंग से जुड़ी फर्जी सूचनाएं चलाकर आरपीएफ व रेलवे के उच्चाधिकारियों को टैग करते हैं।

सभी पोस्टों की भाषा एक जैसी

इनके द्वारा हाल में डाली गईं कुछ पोस्ट की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि विभाग के दरोगा व सिपाहियों को जिन सोशल मीडिया पोस्ट पर निशाना बनाया गया है, इन सभी की भाषा लगभग एक जैसी है, जो कि भ्रामक पोस्ट डाल रहे ‘एक्सबाज’ साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज विभाग के ही कुछ लोगों की एक्सबाजों से साठगांठ आरपीएफ के लोग अपने उच्चाधिकारियों को सम्बोधित पत्र में इस्तेमाल करते हैं। अधिकांश पोस्ट में कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है जो कि विभागीय लिखापढ़ी में प्रयोग में लाए जाते हैं। सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं पोस्ट करने वाले एक्सबाजों की विभाग के ही कुछ लोगों से साठगांठ है और कुछ पर शक की सुई है।