कानपुरः सिविल ड्रेस में होटल गया था पुलिसकर्मी, होटल कर्मचारी तय करने लगा लड़कियों के रेट, जानिए आगे क्या हुआ….

डिजिटल डेस्क- कानपुर के सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में जिस्मफिरोशी का धंधा चलने की सूचना पुलिस को कई दिनों से मिल रही थी। ऐसे में एसीपी आकांक्षा पांडे ने इस जिस्मफिरोशी के धंधे को खत्म करने की ठानी और इसके लिए जाल बिछाया। एसीपी कैंट आकांक्षा पांडे ने होटल में सादे कपड़ों में एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा। ग्राहक बनकर गए पुलिसकर्मी ने भी ऐसी एक्टिंग की, मानो वो सच में ग्राहक है। पुलिस के मंसूबों को होटल संचालक भांप न सका और पुलिसकर्मी से ही लड़कियों के रेट तय करने लगा। पीछे से आई पुलिस के अन्य सदस्यों ने होटल संचालक को रंगे हाथों पकड़ लिया और मामले का खुलासा किया।

यात्रियों से वसूलते थे मोटी रकम

जानकारी के मुताबिक पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि सेंट्रल स्टेशन के पास में राजेंद्र पैलेस नाम का एक है, जहां जिस्मफिरोशी का धंधा चलता है। एसीपी कैंट आकांक्षा पांडे को सूचना मिली थी कि रात के समय वहां सेक्स रैकेट चलता है। होटल में ठहरने वाले यात्रियों को होटल की तरफ से लड़कियां उपलब्ध करवाई जाती हैं। इसकी एवज में यात्रियों से अच्छा पैसा भी लिया जाता है। ये लड़कियां, कानपुर और उसके आस-पास के क्षेत्रों से आती हैं।

चार लड़के और 10 लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले

एसीपी कैंट अकांक्षा पांडे ने बताया कि मैनेजर हर्ष गुप्ता डे और लोकेश बाजपेयी नाइट मैनेजर है। चार लड़कियां और 10 लड़कों को पकड़ा गया है। सभी से पूछताछ चल रही है। होटल संचालक समेत सभी पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।