कानपुरः पीएम मोदी आज देंगे शहरवासियों को 47,664 करोड़ रुपये की बड़ी सौगातें, करेंगे कानपुर मेट्रो फेस-2 का लोकार्पण

डिजिटल डेस्क- कानपुर वासी जिस पल का लंबे अरसे से इंतजार कर रहे थे, वो पल आ गया है। कानपुर आ रहे पीएम मोदी कानपुर वासियों के इस पल को साकार करने जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज का दौरा बड़ा खास होने जा रहा है। बहुप्रतीक्षित कानपुर मेट्रो के फेस-2 का लोकार्पण कर कानपुर की जनता को बड़ी सौगात देंगे। इस दौरान पीएम मोदी 47,664 करोड़ रुपये की 15 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वह जनसभा में करीब 35 मिनट तक भाषण देंगे। पीएम मोदी जिन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। उनमें चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक 7 किलोमीटर मेट्रो लाइन शामिल है। इसके शुरू होते ही कानपुर मेट्रो का पहला फेज पूरा हो जाएगा और कुल 16 किलोमीटर मेट्रो चलने लगेगी. इसके अलावा पनकी और घाटमपुर में दो तापीय परियोजनाएं भी शुरू की जाएंगी। जिनकी लागत करीब 17,600 करोड़ रुपये है।

जनसभा में उपस्थित होंगे 50 हजार लोग, दिखेगी ऑपरेशन सिंदूर की झलक

जनसभा में लगभग 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जिसमें 27 हजार लाभार्थी होंगे। कुल 789 बसों से लाभार्थियों को लाया जाएगा और 24 पार्किंग स्थलों पर 1600 कारों व 1500 बसों के रुकने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी दोपहर 2.45 बजे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे, 2.57 बजे तक सीएम योगी स्वागत भाषण देंगे। इसके बाद पीएम मोदी योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। 3.10 से 3.45 बजे तक वह जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर चकेरी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर की झलक दिखाई देगी। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है।

इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

  1. 296 करोड़ रुपये की लागत से बने बिनगवां ट्रीटमेंट प्लांट
  2. पनकी रोड व रेलवे क्रॉसिंग पर बने दो नए ओवरब्रिज
  3. जीटी रोड से टौंस-नर्वल मार्ग का चौड़ीकरण
  4. बिठूर में अग्निशमन केंद्र के आवासीय भवन जैसी योजनाओं का लोकार्पण
  5. गौरिया-पाली मार्ग और डिफेंस कॉरिडोर नोड तक सड़क चौड़ीकरण

एंबुलेंस के लिए जारी की गई एडवाइजरी

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एंबुलेंस के लिए एडवाइजरी जारी किया है। कार्यक्रम के दौरान मरीजों को कोई दिक्कत न होने, इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था की गई है। एंबुलेंस को किसी प्रकार की समस्या होती है, तो वह ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9305104340 या ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9305104387 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही डायल 108 कंट्रोल रूम कांशीराम हॉस्पिटल में बनाया गया है। इसके लिए एक टीएसआई राजीव कुमार की ड्यूटी भी लगाई गई है।