कानपुर मेट्रोः कल से उपलब्ध होगी यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा, 25 सेकेंड का होगा हर स्टेशन में ठहराव

डिजिटल डेस्क- प्रधानमंत्री द्वारा आज कानपुर मेट्रो के फेज-2 का उद्घाटन कर दिया गया। कानपुर मेट्रो की सेवा कल यानी 31 मई से यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेश ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। मेट्रो संचालन के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए आइआइटी से लेकर कानपुर सेंट्रल तक के सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त मेट्रो स्टाफ की तैनाती की जाएगी। ये मेट्रोकर्मी स्टेशन कंट्रोलर और आपरेशन विभाग के साथ समन्वय बनाकर यात्रियों की हर संभव मदद करेंगे। यात्रियों की सहायता के लिए मंगलवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।

सबसे पहले टिकट लेने वाले तीन यात्रियों को मिलेगा गुलाब

शनिवार को सुबह सबसे पहले टिकट लेने वाले तीन यात्रियों को गुलाब के फूल देकर उनका स्वागत किया जाएगा। यह व्यवस्था मेट्रो के सभी भूमिगत स्टेशनों पर रहेगी। वहीं, यात्रा शुरू होने के बाद यात्रियों को ट्रेन में बिस्कुट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। शुरुआती कुछ घंटों में इन्हें सभी यात्रियों को दिया जाएगा। इसके साथ ही मेट्रो अधिकारियों ने पहले ही दिन यात्रियों की संख्या का रिकार्ड टूटने की संभावना जताई है।

25 सेकेंड का रहेगा ठहराव

कानपुर मेट्रो का समय सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा। कानपुर मेट्रो में प्रत्येक स्टेशन के पहुंचने की जानकारी मेट्रो के अंदर लगे साउंड बाक्स और डिस्पले के माध्यम से मिलती रहेगी। इसके साथ ही प्रत्येक स्टेशन पर ठहराव 25 सेकेंड रखा गया है। स्वाचालित दरवाजे 25 सेकेंड बाद स्वतः बंद हो जाएंगे।

सभी स्टेशन पर उपलब्ध होगा मेट्रो कार्ड

अगर आप मेट्रो यात्रा के पहले टिकट की लाइन में नहीं लगना चाहते हैं तो इसके लिए आप नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) ले सकते हैं। ये कार्ड सभी मेट्रो स्टेशन के टिकट काउंटर पर मिलते हैं। इस कार्ड का शुल्क 100 रुपये है और इसमें 100 से 2,000 रुपये तक का टाप अप किया जा सकता है। इस कार्ड के होने से टिकट की लाइन से समय बचेगा। साथ ही हर बार यात्रा के कुल शुल्क में 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।

ये रहेगा किराया

  • एक स्टेशन 10 रुपये
  • दो स्टेशन 15 रुपये
  • तीन से छह स्टेशन 20 रुपये
  • सात से 10 स्टेशन 30 रुपये
  • 11 से 14 स्टेशन 40 रुपये