डिजिटल डेस्क- लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कानपुरवासियों को बड़ी राहत मिली है। शहर के शुक्लागंज मार्ग पर स्थित नव-निर्मित जयपुरिया रेलवे ओवरब्रिज का शुभारंभ सांसद रमेश अवस्थी ने किया। जैसे ही पुल को वाहनों के लिए खोला गया, लोगों ने वाहनों से फर्राटा भरना शुरू कर दिया। पुल चालू होते ही शुक्लागंज, जाजमऊ, कैन्ट क्षेत्र, गोलाघाट, छबीलेपुरवा समेत आसपास के इलाकों के करीब एक लाख लोगों को जाम से निजात मिल गई। करीब तीन साल से निर्माणाधीन यह पुल शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक जयपुरिया क्रॉसिंग पर बनाया गया है। पहले यहां रेलवे फाटक बंद होने पर घंटों तक ट्रैफिक रुका रहता था। रोजाना स्कूल जाने वाले बच्चों, अभिभावकों और दफ्तर जाने वालों को लंबा इंतजार झेलना पड़ता था। कई बार तो ट्रेनों के लगातार गुजरने की वजह से क्रॉसिंग आधे घंटे से ज्यादा समय तक बंद रहती थी, जिससे आमजन को भारी परेशानी होती थी।

रेलवे फाटक बंद होने से परेशान होते थे स्कूली बच्चे
जयपुरिया क्षेत्र में कई प्रतिष्ठित स्कूल हैं, और फाटक बंद होने पर बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी देरी होती थी। कई बार स्कूल बसें और पेरेंट्स वाहन रेलवे फाटक पर ही फंस जाते थे। स्थानीय निवासियों के अनुसार, पुल बनने से अब बच्चों को स्कूल आने-जाने में समय की बचत होगी और अभिभावकों को राहत मिलेगी। ओवरब्रिज के निर्माण के दौरान लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कैंट या शुक्लागंज जाने के लिए लोगों को करीब पांच किलोमीटर लंबा चक्कर लगाना पड़ता था। अब इस पुल के शुरू हो जाने से यह दूरी काफी कम हो गई है। ट्रैफिक जाम से निजात मिलने के साथ ही लोगों के समय और ईंधन दोनों की बचत होगी।

सांसद ने किया उद्घाटन
शुभारंभ के दौरान सांसद रमेश अवस्थी ने कहा, “जयपुरिया ओवरब्रिज का उद्घाटन कानपुर और शुक्लागंज के लोगों के लिए बड़ी राहत का क्षण है। यह पुल न केवल ट्रैफिक की समस्या को दूर करेगा बल्कि विकास के नए रास्ते भी खोलेगा।” उन्होंने निर्माण एजेंसी और नगर प्रशासन की टीम को इसके समय पर पूर्ण करने के लिए बधाई दी। हालांकि, पुल पर अभी भी रगाई-पुताई और किनारों की फिनिशिंग का काम जारी है। अधिकारियों ने बताया कि अगले कुछ हफ्तों में पुल पूरी तरह तैयार हो जाएगा और शेष कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।