कानपुरः स्वच्छता रैंकिंग में आया सुधार, 18वें पायदान से 13वें पायदान पर मारी छलांग

शिव शंकर सविता- स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की रिपोर्ट में कानपुर नगर निगम ने इस बार सुधार किया है। बताते चलें कि पिछले सर्वेक्षण में नगर निगम 18 वें स्थान पर था, जोकि अब 13 वें पर आ गया है। केंद्र सरकार की ओर से 17 जुलाई को भारत मिशन 2.0 के परिणाम घोषित किया गए। रिपोर्ट जारी होने के बाद नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने मीडिया से बात करते हुए सफाई कर्मचारी और शहर वासियों का भी आभार व्यक्त किया।

टॉप 5 पर आने की तैयारी में जुटा नगर निगम

उनका कहना है कि मेयर प्रमिला पांडेय भी शहर की रैंकिंग सुधारने और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रही थी। सभी की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि नगर निगम ने पांच पायदान की छलांग लगाई है। उन्होंने आगे कहा कि अब डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के साथ शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए कई नए प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे, ताकि नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में टॉप 5 में आ सके। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि शहर के लोगों को किसी तरह की समस्या न हो और नगर निगम का हर सफाई कर्मी वार्ड में गली-गली तक पहुंच कर साफ- सफाई कर सके।

होगा शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण

इसी के साथ नगर निगम कानपुर स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के लिए भी तैयारी में जुट गया है। नगर आयुक्त के मुताबिक सभी जोनल अधिकारियों एवं अन्य अफसरों को नगर निगम में आ रही शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने, पब्लिक ट्वायलेट साफ कराने, खाली प्लाटों से कचरा उठवाने और पार्कों को डेवलप करने के निर्देश दिए गए हैं।