करवाचौथ से पहले पति-पत्नी के विवाद का चंद घंटों में समाधान, कानपुर में दिखा पुलिसिंग का बेहतरीन नमूना

आकाश रावत- बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना चौकी प्रभारी सौरभ प्रताप सिंह ने हाल ही में पति-पत्नी के बीच कई महीनों से चल रहे विवाद को चंद घंटों में सुलझा कर एक अच्छा उदाहरण पेश किया। यह मामला कल्याणपुर के नानकारी निवासी अजय और मंधना के विद्यापुरम निवासी राखी का है, जिनकी शादी 8 साल पहले हुई थी और एक 7 वर्षीय बेटा भी है।

घरेलू विवाद के चलते अलग रह रहे थे दंपति

जानकारी के अनुसार, पिछले पांच महीनों से दोनों अलग रह रहे थे। घर में चल रहे झगड़ों के कारण अजय अपने बेटे के साथ नानकारी में रहते थे, जबकि राखी मंधना में थीं। करवाचौथ के दिन राखी ने चौकी प्रभारी सौरभ प्रताप सिंह से मदद मांगी। चौकी प्रभारी ने तुरंत अजय को फोन करके चौकी बुलाया और समझाइश दी, वहीं महिला कांस्टेबल गिरजेश शुक्ला ने राखी को करवाचौथ का महत्व समझाया। इस प्रक्रिया में दोनों के परिजन और परिचित लोग भी मौजूद रहे।

परिजनों की मौजूदगी में निकाला समाधान

समझाइश और परिजनों की मौजूदगी के बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने का निर्णय लिया। विवाद सुलझने के बाद अजय बाजार जाकर अपनी पत्नी के लिए करवाचौथ का सामान और मिठाई खरीदकर लौटे और राखी को पूजा का सामान सौंपा। इसके बाद दोनों खुशी-खुशी अपने घर लौट गए।