KNEWS DESK- कानपुर के कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरहाना रोड स्थित दवा मार्केट में आज सुबह अचानक आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी कि उसने देखते ही देखते कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच से छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, दोपहर तक कुछ दुकानों से अब भी धुआं उठता देखा गया। दवा मार्केट के महामंत्री ने बताया कि इस मार्केट में लगभग पचास दवा की दुकानें हैं, जो वर्षों पुरानी हैं और यहां कारोबार काफी समय से चल रहा है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) दीपक शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
हाल ही में चमनगंज में हुई थी आग से 5 लोगों की मौत
अभी हाल ही में चमनगंज स्थित पांच मंजिला इमारत में आग लग जाने से एक ही परिवार के जूता कारोबारी दानिश, पत्नी नाजनीन और तीन बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना का कारण शार्ट-सर्किट बताया गया था। ये आग इतनी भीषण थी कि 35 दमकल की गाड़ियों ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था।
सकरी गलियों ने कराई मशक्कत
आग बुझाने में सबसे अधिक मशक्कत सकरी गलियों और मार्केट के अंदर बिजली के तारों की अवस्थाओं को लेकर करना पड़ा। फायर कर्मी जब तक पहुंचे थे। तब तक तीन दुकानें पूरी तरह से जल चुकी थी। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है।