डिजिटल डेस्क- कानपुर समेत उत्तर भारत में भीषण गर्मी और हीट वेव की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। कानपुर और आसपास के जिलों में 15 जून से बारिश और तेज हवाएं चलने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं। आपको बताते चलें कि इन दिनों उत्तर भारत के कई जिलों में तापमान 48 डिग्री से भी अधिक जा रहा है और चलने वाली हवाएं एकदम शुष्क हैं, जिनकी वजह से हीटवेव के चलते कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 15 जून को तेज हवाएं चलने की संभावना है। गरज-चमक के साथ बादल आ सकते हैं। इसके साथ ही बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग ने जारी किया लू का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने लोगों को लू से बचाव के लिए चेताया है। गर्मी से बचने के लिए मौसम विभाग ने लोगों से दोपहर के समय निकलने से बचने, ज्यादा पानी पीने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है। खासतौर से बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। 13 जून की रात से मौसम में बदलाव के संकेत हैं। इसके बाद गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि, लोगों को अगले दो दिन विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।
तापमान में आया उछाल
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री ज्यादा चल रहा है, जबकि रात का तापमान भी औसत से 5 से 7 डिग्री अधिक है। यह स्थिति स्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक मानी जाती है, विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और हृदय व सांस की बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए। लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। झांसी, प्रयागराज और आगरा में दिन का पारा 44–45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।
15 जून से आयेगा मौसम में बदलाव
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी के अनुसार आने वाले दो दिनों में उमस भरी गर्मी बेहाल करेगी। ऊंचे बादल बढ़ेंगे लेकिन बारिश नहीं होगी। उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है लेकिन हिमालय की तलहटी में जा रही है। अरब सागर की नमी कानपुर परिक्षेत्र में नहीं आ रही। 15 जून से मौसम में बदलाव आने की उम्मीद है। लू की थपेड़ों की तेजी कम हो जाएगी।