डिजिटल डेस्क- गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए अब कानपुर प्रशासन अब अलर्ट मोड में आ गया है। हरिद्वार और नरौरा बैराज से छोड़े जा रहे पानी के चलते गंगा बैराज के सभी 30 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे कटरी व आसपास के गांवों में जलभराव की आशंका को लेकर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी गई है। प्रशासन और शासन की ओर से गंगा किनारे के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
लगातार जारी निगरानी
चौकसी बढ़ाते हुए लगातार गश्त की जा रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। प्रशासन के साथ समन्वय में पुलिस की टीमें लगातार जलस्तर की निगरानी कर रही हैं। चेतावनी और खतरे के निशान से नीचे जलस्तर होने के बावजूद पुलिस फील्ड में पूरी तरह सतर्क बनी हुई है।

जरूरत पड़ने पर राहत कार्य के लिए तैयार प्रशासन
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कटरी क्षेत्र के ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है। जरूरत पड़ने पर तत्काल राहत कार्य शुरू करने की तैयारी भी की जा चुकी है।