डिजिटल डेस्क- कानपुर में नजीराबाद थानाक्षेत्र के लाजपत नगर स्थित लोटस हास्पिटल के बाथरूम में रविवार सुबह वार्ड आया का शव मिला तो हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। जांच के दौरान बाथरूम में फोरेंसिक टीम को नशे का इंजेक्शन भी मिला है। जानकारी के अनुसार युवती मूलरूप से बिहार के सीवान गोपालगंज की रहने वाली थी और पिछले पांच साल से कल्याणपुर आवास विकास 3 में अपनी मुंहबोली मां के यहां रहती थी।
माँ ने लगाया हत्या का आरोप
रविवार शाम जानकारी पाकर बिहार से पहुंची युवती की मां ने उसकी मुंहबोली मां पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। युवती की मौत की वजह जानने के लिये पुलिस पैनल और वीडियोग्राफी से पोस्टमार्टम करवाया जिसमें मौत की वजह स्पष्ट न होने से बिसरा सुरक्षित रखा गया है।

परिजन शव लेकर बिहार रवाना
इस मामले में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार ने कहा कि मृतका की मां पोस्टमार्टम के बाद शव को बिहार लेकर चली गयी है अभी थाना नजीराबाद में कोई तहरीर नहीं दी गयी है बाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो भी तथ्य सामने निकलकर आएगा उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।