कानपुर: 17 सितंबर को होगा सीएसजेएम का 40वां दीक्षांत समारोह, मेधावियों पर बरसेंगे मेडल और उपाधियां

डिजिटल डेस्क- छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में 17 सितंबर को 40वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक करेंगे। इस मौके पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के चेयरमैन डॉ. समीर वी. कामत मुख्य अतिथि होंगे, जबकि राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। प्रदेश सरकार की मंत्री रजनी तिवारी भी समारोह में शामिल होंगी।

मेधावियों को मिलेंगे मेडल

कुलपति प्रो. पाठक ने प्रेसवार्ता कर बताया कि समारोह में कुल 59 मेधावी विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए जाएंगे। इनमें 45 छात्राएं और 14 छात्र शामिल हैं।

  • कुलाधिपति स्वर्ण पदक – 1
  • कुलाधिपति रजत पदक – 2
  • कुलाधिपति कांस्य पदक – 30
  • कुलपति स्वर्ण पदक – 11
  • अन्य स्वर्ण पदक – 53

75 विद्यार्थियों को पीएचडी

दीक्षांत समारोह में 75 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा सुप्रसिद्ध शायर सुभाष साहिब अमीन को मानद उपाधि ‘डॉक्टर ऑफ लेटर्स’ से नवाजा जाएगा।

नए प्रोजेक्ट्स और स्टार्टअप्स को बढ़ावा

समारोह के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया कि आने वाले समय में नए प्रोजेक्ट्स और स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि छात्र-छात्राओं को रिसर्च और इनोवेशन के अधिक अवसर मिल सकें।